फ़र्रुख़ाबाद में सुतहट्टी में स्मार्ट मीटर का विरोध: बिजली विभाग की टीम को काम रोककर लौटना पड़ा
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता फर्रुखाबाद
फ़र्रुख़ाबाद शहर के मोहल्ला सुतहट्टी में बिजली विभाग की टीम को स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान उपभोक्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध के बाद टीम को बिना काम किए लौटना पड़ा। टीम के घेराव की सूचना पर एसडीओ और जेई मौके पर पहुंचे। उन्होंने उपभोक्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे स्मार्ट मीटर लगवाने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद काम रोक दिया गया।विरोध का कारण और मीटर लगाने की स्थिति
जिले में बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चल रहा है। जिले में लगभग तीन लाख बिजली उपभोक्ता हैं और आठ माह से जारी इस अभियान के तहत अब तक 48,000 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। कुछ उपभोक्ता मीटरों के तेज चलने की शिकायत कर रहे हैं, जबकि अन्य का कहना है कि उनके पुराने मीटर सही काम कर रहे हैं।
इसी क्रम में, कार्यदायी संस्था के कर्मचारी मोहल्ला सुतहट्टी में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे थे। कुछ मीटर लगने के बाद सभासद के पति और नगर पालिका कर्मी नवनीत कनौजिया ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद जिन घरों में मीटर लग चुके थे, वहां के लोग भी विरोध में शामिल हो गए।
उपभोक्ताओं की मुख्य शिकायतेंशहर के मोहल्ले के लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद:
उपभोक्ता की सहमति के बिना उन्हें प्रीपेड मीटर में बदल दिया जाता है।
बिल भुगतान में दो दिन की देरी या गलत बिल सही कराने में समय लगने पर बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया जाता है।
कनेक्शन कटने पर उपभोक्ताओं को फिर विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
विभाग उन्हें बताता है कि कनेक्शन सीधे आगरा से काटा गया है और बिल जमा करने के बाद ही जुड़ेगा।
इन्हीं समस्याओं का हवाला देते हुए लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने से इनकार कर दिया।
अधिकारियों का हस्तक्षेप
टीम को घेरे जाने की जानकारी मिलने पर एसडीएम मनीष कुमार और अवर अभियंता अजय बाबू मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम शासन के आदेश पर चल रहा है और सरकारी काम में बाधा न डालें। हालांकि, उपभोक्ताओं के न मानने पर आखिरकार टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
नगरीय अधिशासी अभियंता बृजभान सिंह ने बताया कि उन्हें स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध की जानकारी मिली है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे और साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का भी निस्तारण किया जाएगा।

