सम्भल में महिला ने दो पुलिसकर्मियों के मां बेटी से अभद्रता के लगाए आरोप, संपूर्ण समाधान दिवस में की शिकायत
जगतपाल सिंह लोकेशन संभल
सम्भल में महिला ने हयात नगर थाने के दो पुलिसकर्मियों ने घर में जबरन घुसने और उसके व बेटी के साथ अभद्रता से पेश आने तथा जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की हैयूपी के जनपद सम्भल में हयात नगर थाना क्षेत्र के ग्राम घुघावली की रहने वाली गुलशन पत्नी स्वर्गीय बाबू ने प्रार्थना पत्र में कहा कि प्रार्थी के बेटे रिजवान पर हयात नगर थाने में एक मुकदमा दर्ज है वह 5 - 6 महीने के भीतर थाने में जाकर फोटो खिंचवाता है, 3 दिसंबर की रात 1:00 बजे प्रार्थी के घर दो पुलिसकर्मी संदीप व तहसीन मोटरसाइकिल से आए और बेटे को पूछने लगे, उस समय बेटा चिमियावली गांव गया हुआ था, उन्हें जानकारी दी गई कि बेटा घर पर नहीं है, फिर भी वह जबरन घर में घुस आए, उस समय घर पर बेटी और महिला अकेली थी, महिला का आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मी ने उसके साथ बदतमीजी की और बोला ज्यादा शोर करेगी तो तुझे और तेरी बेटी को जेल भेज देंगे, अभद्रता का जब विरोध किया तो पुलिसकर्मी बोले हमारी पावर नहीं जानती है तुझे भी बंद कर देंगे, शोर होने पर पड़ोस की अफसरी व बननी घर पर आ गई, दोनों पुलिसकर्मी भविष्य में उसे सबक सिखाने की धमकी देकर चले गए, प्रार्थीनी और उसकी बेटी काफी भयभीत है दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग करते हुए गुलशन ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
