फर्रुखाबाद :- हर्ष फायरिंग में 20 वर्षीय लड़के की मौत.
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र कमालगंज में बच्चे के अन्न प्रासन प्रोग्राम चल रहा था, Dj पर महिला व पुरुष डांस कर रहे थे तभी प्रधान व उनका भतीजा अपनी लायशंसी बन्दूक के साथ पहुंचा, यहाँ लोग हर्ष फायरिंग कर रहे थे. तभी प्रधान के पोते ने भी फायरिंग की. इसमें से एक गोली पास खड़े 20 वर्षीय अंशु के सीने में लग गई . अंशु की मौके पर मौत हो गई.सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधान व उसके भतीजे की तलाश में कई जगह दविस दी लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे.
