हरदोई मल्लावां विधायक आशीष सिंह आशु ने ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई के मल्लावां क्षेत्र स्थित ग्राम शाहपुर पवार में रविवार को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान विधायक आशीष सिंह आशू ने जरूरतमंद ग्राम वासियों को कंबल वितरित किए। ठंड से बचाव के लिए विधायक ने शाहपुर पवार गांव में कार्यक्रम को आयोजित किया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया। विधायक ने बताया कि यह जनकल्याणकारी पहल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल और सेवा-समर्पित नेतृत्व की प्रेरणा से संभव हो रही है। उनके मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग, विशेषकर जरूरतमंदों और वंचितों तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर हरिशंकर लेखपाल रत्नेश सिंह सेंगर नीरज सिंह चंदेल (मंडल अध्यक्ष), संतोष गुप्ता (प्रधान प्रतिनिधि), सुपिन शुक्ला (प्रधान प्रतिनिधि), मेड़ेलाल राजपूत (बीडीसी), श्यामपाल राजपूत (बीडीसी), आकाश सिंह (बीडीसी), गोविंद द्विवेदी, अम्बेश तिवारी, योगेश पाण्डेय अजय पाण्डेय हिमांशु यादव सहित कई कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।

