आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झाॅसी
दिनाॅक 05 दिसम्बर 2025
"छात्र मानसिक स्वास्थ्य तथा कोचिंग सेन्टर विनियमों की निगरानी एवं कार्यान्वयन समिति" की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न
झांसी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित "छात्र मानसिक स्वास्थ्य तथा कोचिंग सेन्टर विनियमों की निगरानी एवं कार्यान्वयन समिति" की बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित की गई।मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद द्वारा समिति के दायित्वों एवं उनके प्रभावी कियान्वयन हेतु विस्तृत परिचर्चा की गई तथा जनपद में संचालित सभी पंजीकृत कोचिंग सेन्टरों, छात्रावासों के निरीक्षण तथा काउंसलरों की नियुक्ति किये जाने के संबंध में निर्णय लिया गया ।
समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि समिति के कार्य / दायित्वों के प्रभावी कियान्वयन हेतु कुलसचिव, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, झांसी के स्तर से भी भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने हेतु उन्हें यथाआवश्यक निर्देश दिये जायें ताकि जनपद मे समस्त उच्च शिक्षण संस्थान, पंजीकृत कोचिग सेन्टर एवं छात्रावासो में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को मानसिक अवसार इत्यादि से बचा जा सके तथा उनकी काउंसलिंग की जा सके।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, ज्योति श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक, मनोविज्ञान विभाग, वीरांगना लक्ष्मीबाई महिला महाविद्यालय झांसी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।
.jpg)