फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
प्राइवेट एंबुलेंस वालों का कुछ यूं ही रुतबा कायम, डायरेक्ट डॉक्टर साहब से पूछते हैं किसको ले जाना है कोई पेशेंट आया या नहीं आया
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस वालों का कुछ यूं ही रुतबा कायम हैकुछ जिला अस्पताल के चहते डॉक्टर के बदौलत अस्पताल परिसर मे किसी भी समय प्राइवेट एम्बुलेंसों का आना-जाना लगातार बना रहता है
एंबुलेंस वाले डायरेक्ट डॉक्टर साहब से पूछते हैं किसको ले जाना है कोई पेशेंट आया या नहीं आया
टाइम टीवी के रिपोर्टर द्वारा प्राइवेट एंबुलेंस के ड्राइवर को यह बात कहते देखा डॉक्टर साहब कोई पेशेंट आया या नहीं
जबकि शासन के द्वारा बताया गया कि कैंपस के अंदर कोई भी प्राइवेट एंबुलेंस अंदर नहीं आएगी
लेकिन फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल के बाहर तो जमावड़ा रहता ही है लेकिन अंदर तक एंबुलेंस धारक लगातार आते रहते हैं और अपनी पैठ बनाए हुए हैं
अस्पताल प्रशासन की खुली छूट होना शासन की मनसा को ठेंगा दिखानाके बराबर है
मामला कादरी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल का है
