*आबकारी विभाग, एसटीएफ व थाना इटौंजा ने अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की*
*संवाददाता समर्थ कुमार सक्सेना*
लखनऊ। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा दिए गए आदेश के अंतर्गत एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन तथा उप आबकारी आयुक्त प्रभार के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में अवैध रूप से मदिरा की बिक्री के रोकथाम के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत दिनांक 03/04 दिसम्बर 2025 की रात्रि को आबकारी विभाग, एस टी एफ व थाना इटौंजा लखनऊ द्वारा अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई। आबकारी निरीक्षक अभिषेक सिंह, कौशलेंद्र रावत, विजय राठी, अखिल कुमार गुप्ता, अखिलेश कुमार व हरिकेश शुक्ला मय स्टाफ द्वारा थाना इतौंजा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक ट्रक वाहन संख्या PB65AH3597से 443 पेटी गैर प्रांत की अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।उपरोक्त वाहन को इटौंजा टोल प्लाज़ा सीतापुर रोड के पास से अवैध गैर प्रांत की मदिरा के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में चालक सुशील कुमार निवासी जनपद कांगड़ा हिमाचल प्रदेश ने स्वीकार किया कि शराब चंडीगढ़ से बिहार तस्करी हेतु ले जाई जा रही थी। मौके से 01 मोबाइल फोन तथा 5700 रुपये नकद भी बरामद किए गए।
बरामद शराब में रॉयल स्टैग, बकार्डी, ऑल सीज़न, ओल्ड हैबिट ब्रांड की कुल 443 पेटी अवैध शराब जिन पर FOR SALE IN Chandigarh ONLYअंकित था। वाहन एवं शराब को कब्जे में लेकर सुसंगत धाराओं के तहत थाना इटौंजा में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार सघन चेकिंग व छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है ताकि अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।
