हरदोई अतरौली पुलिस ने गुलाब नगर गांव के गैंगस्टर के वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
चंदगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई। अतरौली पुलिस ने गैंगस्टर के वांछित फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार आरोपी के ऊपर लखनऊ जनपद में दस मुकदमे पंजीकृत हैं।प्राप्त विवरण में 30 अक्तूबर को प्रभारी निरीक्षक अतरौली द्वारा मो० अहमद पुत्र कल्लू उर्फ तकी अहमद निवासी गुलाब नगर हरी सिंह फार्म थाना सहादत गंज जनपद लखनऊ कुल 05 अभियुक्तगण के विरुद्ध आर्थिक एवं भौतिक लाभ के उद्देश्य से संगठित रुप से गिरोह बनाकर पशु चोरी जैसे जघन्य अपराध करने समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहने पर थाना अतरौली पर आरोपियों के विरुद्ध गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
थाना अतरौली के उपनिरीक्षक राहुल कुमार और पुलिस बल द्वारा उपरोक्त अभियोग से संबंधित नामजद आरोपी मो० अहमद पुत्र कल्लू उर्फ तकी अहमद निवासी गुलाब नगर हरी सिंह फार्म थाना सहादत गंज जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। शेष अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास जारी है।
पुलिस द्वारा 30 नवंबर को अभियुक्त बबलू पुत्र राशिद निवासी खडसरा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर न्यायालय अभिरक्षा भेजा जा चुका है।
