कार-बाइक भिड़ंत में युवक घायल, हंगामा: डॉक्टर लिखी कार ने मारी टक्कर, पत्नी को दवा दिलाकर लौट रहा था
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद के कादरी गेट थाना क्षेत्र में एक कार और बाइक की भिड़ंत में एक युवक घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों ने मौके पर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।कादरी गेट थाना क्षेत्र निवासी आकाश अपनी पत्नी नीतू को दवा दिलाकर बाइक से घर लौट रहे थे। कादरी गेट पर पहुंचते ही एक 'डॉक्टर' लिखी कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में आकाश घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही आकाश के परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मामले की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। करीब 15 मिनट तक वहां हंगामा चलता रहा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद परिजन शांत हुए।
मामला कादरी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कादरीगेट का है।
