अमृतपुर में नेशनल हाईवे पर रोडवेज बसों की चेकिंग
इटावा रीजन के सचल दल ने आधा दर्जन बस चेक की, 4 बिना टिकट यात्री पकड़े
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद | अमृतपुर
अमृतपुर तहसील क्षेत्र में इटावा-बरेली नेशनल हाईवे पर रोडवेज बसों की सघन चेकिंग की गई। इटावा रीजन के सचल दल ने महमदपुर गढ़िया पुल के आगे यह कार्रवाई की। इस दौरान कई बिना टिकट यात्री पकड़े गए, जिन पर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया।यह चेकिंग इटावा रीजन के सचल दल द्वारा की जा रही है, जिसमें एटीआई राजीव कुमार और विशाल सिंह शामिल हैं। इटावा रीजन में फर्रुखाबाद, मैनपुरी, छिबरामऊ और बेबर डिपो आते हैं। अचानक शुरू हुई इस कार्रवाई से रोडवेज बसों के चालक-परिचालकों में हड़कंप मच गया।
महमदपुर गढ़िया पुल के आगे लगभग आधा दर्जन रोडवेज बसों को रोककर उनकी जांच की गई। एटीआई राजीव कुमार ने बताया कि आज पूरे रीजन में अब तक 20 बसों की चेकिंग की जा चुकी है।
फर्रुखाबाद में चेक की गई बसों में चार बिना टिकट यात्री मिले हैं, जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक किसी भी बस में बिना बुकिंग के माल ढुलाई का मामला सामने नहीं आया है।
