आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
हेडिंग
*अटल जी को श्रद्धांजलि तब होगी जब हम मतदाता पुनरीक्षण काम में लगकर ईमानदारी के साथ केवल भारतीयों को ही रखेंगे-क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे
*अटल जी एक सच्चे ईमानदार नेता थे उन्होंने केवल मात्र एक वोट से सत्ता छोड़ने पसंद की थी-रवि शर्मा विधायक
*अटल जी हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत-भानु प्रताप वर्मा
झांसी।आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृत्व में bla2 अटल स्मृति सम्मेलन झांसी सदर विधानसभा की हुई जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा विशिष्ट अतिथि संत विलास शिवहरे क्षेत्रीय महामंत्री तथा सदर विधायक रवि शर्मा रहे! पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा आज अटल जी का हम जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं अटल जी हम सभी के लिए प्रेरणा है उनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीख मिलती है उनका जीवन अत्यंत ही साधारण था भी एक सच्चे देशभक्त थे उन्होंने कहा था सरकारे रहेगी सरकारे चलेगी लेकिन हमें यह याद रखना है कि हमारा देश विश्व में शिखर पर पहुंचे हमें याद रखना चाहिए, सत्ता रहे ना रहे लेकिन देश विश्व गुरु होना चाहिए! जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा अटल जी, को मैं नमन करता हूं अटल जी का व्यक्तित्व लोकप्रिय था वे केवल सत्ता के ही लोकप्रिय नेता नहीं थे विपक्ष में भी उनका बहुत सम्मान था ! सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा अटल जी एक सच्चे ईमानदार नेता थे उन्होंने केवल मात्र एक वोट से सत्ता छोड़ने पसंद की थी उन्होंने ईमानदारी से कोई समझौता नहीं किया!कंचन जायसवाल, अभिषेक जैन जगदीश साहू,मनमोहन गेडा,अमित साहू,अंकुर दीक्षित,नंदकिशोर भिलवारे,करुणेश बाजपेई,गोकुल दुबे, शैलेन्द्र प्रताप सिंह,चंद्रभान राय,विकाशकुशवाहा, ओम बिहारी भार्गव,अरविंदपुरी, प्रियांशु दे ऋषि सैनी संजीव पटेरिया, हेमंत ठाकुर, शुभम बनर्जी अर्पण शर्मा प्रदीप खटीक भूपेंद्र सिंह सुरेंद्र पाल मुदित साहू प्रीति मेहर
मुकेश सोनी,अनिरुद्ध दुबे,मृदुल श्रीवास्तव, प्रियंका साहू,सुशीला दुबे,संजय पटवारी,उमाशंकर राजपूत,नरेंद्र नामदेव,जितेंद्र तोमर, सुरेंद्र विश्वकर्मा,चित् सिंह,राजेंद्र गुप्ता,मन्नी सरदार,सुमन पुरोहित, अमित सिंह जादौन, रामकिशन निरंजन,मोनू शिवहरे,निर्मल कुशवाहा,अनुज नीखरा, कपिल बिरसैनिया,रजनी गुप्ता,संतराम पेंटर,नीता अवस्थी, रवि पाल,विशाल दीक्षित,अंकित साहू,हेमंत पांचाल,गौरव तिवारी, दिगंत चतुर्वेदी,नितिन परिहार,आशीष चौकसे,राजबिहारी राय,पुनीत अग्रवाल,कमला सहगल,सोनम राज चौहान,रूबी कुशवाहा,कविता शर्मा,ममता चौरसिया,सलिल तिवारी,आदर्श राय,ममता रवि राजपूतल,मुकुल द्विवेदी,ममता लश्करी,प्रदीप गुप्ता,आदर्श राय मुदित साहू,चेतन ओझा आदि उपस्थित रहे
कैमरामैन शिवम् के साथ आनन्द बॉबी चावला झांसी।

