संवाददाता शेख शमीम
जामताड़ा झारखण्ड
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सदर अस्पताल में नवजातों को बेबी किट वितरण किया
उपायुक्त रवि आनंद ने माताओं को दी बधाई स्वास्थ्य सुविधाओं के दिए निर्देश
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा रवि आनंद ने सदर अस्पताल जामताड़ा में जन्मे नवजात शिशुओं को गर्म कपड़े दैनिक पहनाव हेतु वस्त्र एवं बेबी किट का वितरण किया इस दौरान नवजात बालिकाओं के जन्म पर माताओं व परिजनों को बधाई दी गई तथा बालिकाओं के स्वास्थ्य पोषण टीकाकरण और शिक्षा के महत्व पर जागरूक किया गया सभी माताओं को मिठाई पैकेट प्रदान किया गया और बेटी बेटी एक समान सबको शिक्षा स्वास्थ्य एवं पोषण का अधिकार का संदेश दिया गया उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं अन्य अधिकारियों के साथ सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड का निरीक्षण किया मरीजों एवं परिजनों से संवाद कर स्वास्थ्य की जानकारी ली और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की उपायुक्त ने कहा कि अभियान का उद्देश्य बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करना लिंगानुपात में सुधार लाना तथा बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है सरकार की मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गईउन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि प्रसव के बाद माताओं एवं शिशुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त रहें मेडिकल स्टाफ की समयबद्ध उपस्थिति दवाओं की उपलब्धता और मेडिकल उपकरणों की कार्यशीलता सुनिश्चित की जाए इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ सदर अस्पताल उपाधीक्षक महिला चिकित्सक महिला पर्यवेक्षिका एवं अन्य उपस्थित रहे।

