बिलग्राम हरदोई समाधान दिवस में आई शिकायतों का न्याय पूर्ण किया जाए निस्तारण एडीएम 90 शिकायतों में निस्तारण शून्य।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
बिलग्राम हरदोई।तहसील मुख्यालय पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस व राजस्व जल निगम पूर्ति विभाग से संबंधित 90 शिकायतें आईं जिनमें किसी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया। शिकायतों को निस्तारित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम प्रियंका सिंह ने की। संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी ने बड़ी संख्या में आए हुए फरियादियों को सुना और उनकी शिकायतों को सुनने के बाद संबंधित विभागीय अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप जांच कर शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी ने कहा संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन की मंशा के अनुरूप ही सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य करना है ।
.jpg)
.jpg)