सवाजपुर हरदोई सम्पूर्ण समाधान दिवस मे डीएम और एसडीएम ने सुनीं शिकायतें, चार का मौके पर निस्तारण।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
सवायजपुर हरदोई/संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम अनुनय झा और एसडीएम मयंक कुंडू ने लोगों की शिकायतों को सुना। इस दौरान अलग-अलग विभागों की कुल 42 शिकायतें आई।इसमें चार का मौके पर ही निस्तारण किया। शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेज दिया गया। डीएम ने साफ तौर पर कहाकि पारदर्शिता से दोनों ही पक्षों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण कराएं। इसके बाद इसे पोर्टल पर अपलोड किया जाए ताकि निस्तारण को परखा जा सके। सवायजपुर तहसील में शनिवार को आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम अनुनय झा एवं पुलिस एसडीएम मयंक कुंडू ने फरियादियों की समस्याएं सुनी समाधान दिवस में कुल 42 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से चार का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का गंभीरता से परीक्षण कर निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारण किया जाए। समाधान दिवस में सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं। भूमि विवाद, नामांतरण, सीमांकन और खसरा खतौनी संबंधी मामलों पर फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। इस पर डीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभावी कार्रवाई करते हुए शीघ्र समाधान कराया जाए इस मौके पर जिला अधिकारी अनुनय झा,उप जिला अधिकारी मयंक कुंडू,तहसीलदार विनोद सिंह,नायाब तहसीलदार,बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता भजनलाल, उपखंड अधिकारी विशाल गौतम,थाना प्रभारी प्रिंस सिंह,सोमपाल गंगवार,अमित सिंह,वीरेंद्र कुमार पंकज,और थाना प्रभारी पचदेवरा सहित भारी संख्या में राजस्व कर्मी और फरियादी मौजूद रहे।.jpg)