फतेहपुर थाना के कैराबनी स्थित दुमका रोड राज होटल में पुलिस की कार्रवाई, सेक्स रैकेट का खुलासा, इलाके में मचा हड़कंप।
गुप्त सूचना पर राज होटल में छापेमारी, एक महिला समेत पप्पू राणा हिरासत में।
सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ से उठे सवाल, क्या स्थानीय पुलिस को पहले से थी जानकारी?
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24 News
संवाददाता/जामताड़ा: गोविंदपुर–साहिबगंज मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के कैराबनी स्थित राज होटल में शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर कथित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि उक्त होटल में लंबे समय से यह अवैध धंधा चल रहा था और वहां बाहरी लोगों का लगातार आना-जाना बना रहता था। हैरानी की बात यह है कि अब तक इस होटल पर पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई थी।गुप्त सूचना के आधार पर नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, कुंडहित इंस्पेक्टर मिन्हाज आलम एवं नाला इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने पप्पू राणा समेत एक महिला को हिरासत में लेकर थाना लाया, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले में विस्तृत जानकारी देने से इनकार किया है। कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों के बीच यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या होटल में चल रही अवैध गतिविधियों की जानकारी स्थानीय पुलिस को पहले से थी।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। चौक-चौराहों पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। स्थानीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि यह होटल कथित तौर पर साइबर अपराधियों का भी ठिकाना बना हुआ था, जहां वे शरण लेकर अपनी मनमानी गतिविधियों को अंजाम देते थे और मनपसंद ख्वाहिशें पूरी की जाती थीं। अब देखना यह होगा कि पुलिस आगे इस मामले में कितनी सख्त कार्रवाई करती है और ऐसे अवैध रैकेट पर स्थायी रूप से रोक लग पाती है या नहीं। फिलहाल पूरे क्षेत्र की नजरें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
