विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ
चिरमिरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही 33 लीटर) अवैध महुआ शराब जब्त, महिला आरोपी जेल दाखिल
पुलिस अधीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक जिला मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर श्रीमती रत्ना सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चिरमिरी पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका मिंज के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी चिरमिरी उप निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 33 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर महिला आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दिनांक 29.12.2025 को पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि डोमनहिल बाजारपारा निवासी श्रीमती प्रेमा सिंह, पति भंईयालाल सिंह (उम्र 35 वर्ष) नीले रंग के झोले में हाथ भट्टी से बनी अवैध महुआ शराब लेकर बिक्री हेतु जा रही है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम द्वारा डोमनहिल बाजार के पास घेराबंदी कर महिला को रोका गया।
तलाशी लेने पर झोले के भीतर प्लास्टिक की 33 पाउच बोतलें, प्रत्येक में एक-एक लीटर अवैध महुआ शराब भरी हुई पाई गई। कुल 33 लीटर अवैध महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 6600 रुपये है, को जब्त किया गया।आरोपी के विरुद्ध थाना चिरमिरी में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक एक्का, आरक्षक भगत सिंह, एमआर रमणी बंजारे, आरक्षक चंद्रसेन राजपूत एवं महिला सैनिक लेखा प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक दीपिका मिंज के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में चिरमिरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई कर अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है, जिससे आम जनता में सुरक्षा का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।

