आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
28 दिसंबर 2025
हेडिंग:
वार्ड नंबर 31 सिद्धेश्वर नगर में आज वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिवर का आयोजन हुआ
एंकरझांसी।आज दिनांक झांसी महानगर वार्ड नंबर 31 सिद्धेश्वनर नगर आई टी आई क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रितिका गौरव तिवारी हमारे क्षेत्र के जाने माने डॉ. बी के निरंजन, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. अनुभव सचान, डॉ. विवेक वर्मा, कैप्टन राजवीर सिंह, सूबेदार पुष्पेंद्र सिंह, एस के सचान, राजेश सचान, ऋषि प्रताप निरंजन, राजू गुप्ता (बाला जी स्टोर) रवि सचान, रागिनी पटेल शिवानी पटेल, पूजा पटेल, संतोष कुमार निषाद, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. बी के निरंजन ने किया एवं संचालन रवि सचान के द्वारा किया गया।
शिवर में लगभग 250 मरीजों की जांच की गई जिसमें शुगर के 55 मरीज बीपी के 65 मरीज एवं 125 अन्य मरीजों की स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया एवं लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया।अंत में आभार व्यक्त डॉ. बी के निरंजन जी एवं कैप्टन राजवीर सिंह जी के द्वारा किया गया।
कैमरा मेन शिवम् के साथ आनन्द बॉबी चावला झांसी।

