Etawah News: गुमशुदा मंदबुद्धि 30वर्षीय युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलाया
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 News
जसवंतनगर/इटावा: थाना क्षेत्र के ग्राम अजनौरा निवासी 30 वर्षीय मंदबुद्धि युवक के गुम हो जाने से परिजन परेशान थे। युवक के भाई द्वारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे सकुशल खोज निकाला। बरामद युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।जानकारी के अनुसार ग्राम अजनौरा निवासी सौरभ पुत्र स्वर्गीय नारायण प्रसाद घर से बिना बताए कहीं चला गया था। सौरभ के मंदबुद्धि होने के कारण परिजन उसकी सुरक्षा को लेकर खासे चिंतित थे। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग न मिलने पर भाई राजू ने थाना पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
थाना प्रभारी कमल भाटी के अनुसार गुमशुदगी दर्ज होते ही पुलिस टीम को तलाश में लगाया गया। इसी दौरान कचौरा बाईपास क्षेत्र में गश्त कर रहे उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह और कांस्टेबल प्रशांत पाण्डेय को एक युवक संदिग्ध हालत में घूमता मिला। पूछताछ में उसकी पहचान गुमशुदा सौरभ के रूप में हुई।
पुलिस ने युवक को सुरक्षित थाने लाकर परिजनों को सूचना दी और बाद में उसे भाई राजू के सुपुर्द कर दिया। युवक को सकुशल पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए धन्यवाद जताया।
