Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

झांसी: राष्ट्रीय लोक अदालत में 2,57,610 वादों का हुआ निस्तारण

 आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।



 झांसी दिनांक 13 दिसम्बर 2025


*राष्ट्रीय लोक अदालत में 2,57,610 वादों का हुआ निस्तारण*

 झांसी।आज राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश कमलेश कच्छल के द्वारा सरस्वती देवी माँ की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री शरद कुमार चौधरी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी एवं अन्य न्यायिक अधिकारी एवं बैंक अधिकारीगण उपस्थित रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के कुल 2,57,610 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें 247 वैवाहिक प्रकरण, 148 अन्य सिविल वाद, 9246 अन्य वाद निस्तारित, 8507 शमनीय आपराधिक वादों का निस्तारण कर 11,96,28449/-रूपये अर्थदण्ड के रूप में वसूल किये गये। जनपद के विभिन्न राजस्व/दाण्डिक न्यायालयों द्वारा 249 राजस्व वाद, 1343 आपराधिक वाद, 9624 विद्युत उपभोक्ता वाद, 38 श्रम विवाद, 75728 जनहित गारन्टी अधिनियम वाद निस्तारित किये गये। इसके अतिरिक्त 81,987,855/-रूपये की धनराषि से सम्बन्धित 1282 बैक ऋण एवं मोबाइल बिल सम्बन्घी 27 वाद प्रीलिटिगेशन वाद के रूप में निस्तारित किये गये। विजय शंकर उपाध्याय, प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय झांसी द्वारा 199 पारिवारिक मामलों का निस्तारण, हरिश्चन्द्र, पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त पारिवारिक न्यायालय, झांसी द्वारा कुल 48 वाद सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण, सुनील कुमार यादव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या-01, झांसी द्वारा 01 शमनीय वाद का निस्तारण, नेत्रपाल सिंह, विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र झांसी द्वारा 01 शमनीय वादों का निस्तारण, जितेन्द्र यादव, विशेष न्यायाधीश ई0सी0एक्ट0, झांसी द्वारा 320 शमनीय वाद, वादों का निस्तारण, अनुभव द्विवेदी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ0टी0सी0(ओ0ए0डब्लू0),झांसी द्वारा 01 विविद वाद का निस्तारण, मनोज कुमार जाटव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ0टी0सी0 (14एफ0सी0) झांसी के द्वारा 01वाद का निस्तारण, श्री अनिल कुमार सप्तम अपर सिविल जज (सी0डि0)/ए0सी0जे0एम0 प्रथम झांसी द्वारा 2045 वादों का निस्तारण, ओमपाल सिंह लघुवाद न्यायालय झांसी के द्वारा 03 वादो का निस्तारण, ईश्वर शरण कन्नौजिया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट झांसी के द्वारा 2559 वादों का निस्तारण, मुन्नालाल, सिविल जज सीनियर डिवीजन झांसी द्वारा कुल 34 वाद निस्तारित किये गये। 

रामगोपाल यादव, सिविल जज सी0डि0/ए0सी0जे0एम0 गरौठा, द्वारा कुल 701 वाद निस्तारित, सुमित परासर, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय संख्या -1 झांसी द्वारा 1957 वादों निस्तारित, अरूण क्रांति यशोदास अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-रेवले झांसी द्वारा कुल 1927 वाद निस्तारित, हर्षिता सिंह सिविल जज (जूनियर डिवीजन) झांसी द्वारा 25 अन्य सिविल वादों का निस्तारण, निदा जैदी अपर सिविल जज (जू0डि0) गरौठा झांसी द्वारा कुल 593 वाद निस्तारित, श्री शिभम चौधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट मोंठ द्वारा कुल 1352 वाद निस्तारित, सुश्री अरूणा सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट मऊरानीपुर द्वारा कुल 1356 वाद निस्तारित, श्रीमती अंकिता बौद्ध सिविल जज जू0डि0/एफ0टी0सी0 (सी0ए0डब्लू) झांसी द्वारा कुल 1005 अन्य वाद निस्तारित, प्रेरणा यादव अपर सिविल जज जू0डि0न्यायालय संख्या 1 झांसी के द्वारा 1257 वादों का निस्तारण, खुशबू धनकर, सिविल जज (जू0डि0)/एफ0टी0सी0-14 एफ0सी0 झांसी द्वारा 856 वादों का निस्तारण, अमन राय, अपर सिविल जज जू0डि0 न्यायालय सं0-02 झांसी द्वारा कुल 1515 वाद निस्तारित, श्रेयांश निगम न्याय अधिकारी ग्राम न्यायालय टहरौली द्वारा 711 वादों का निस्तारण, सूबा सिंह पीटासीन अधिकारी अतिरिक्त न्यायालय झांसी के द्वारा 23 वादों का निस्तारण, मनोज खरे विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम झांसी द्वारा कुल 214 वाद निस्तारित, नवल किशोर रजक विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय झांसी द्वारा कुल 14 वाद निस्तारित किये गये। 

 शरद कुमार चौधरी अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी ने विशेष रूप से झांसी के लोगों का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग के कारण आज राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकार्ड 2,57610 वादों का निस्तारण हो सका।


आनन्द बॉबी चावला झांसी।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe