लोकेशन आलोट रिपोर्टर सुनील चोपड़ा
गुरु सप्तमी पर निकला चल समारोह
आचार्य श्री राजेंद्र सुरीशवरजी महाराज साहब का 119 वां स्वर्गारोहण दिवस एवं 199 जन्म जयंती श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई । शनिवार को नगर में साध्वी ज्योति पूर्णा श्रीजी आदि ठाणा की निश्रा में चल समारोह भी धूमधाम से निकाला गया, चल समारोह वासु पूज्य मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुनः वासु पूज्य मंदिर पहुंचा, वहां पर साध्वी ज्योति पूर्णा श्रीजी ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज केवल किसी महापुरुष की स्मृति नहीं बल्कि उसे दिव्य जीवन यात्रा का अभिनंदन है, जिसने मानव को आत्मा से जोड़ने का मार्ग दिखाया है । महाराज साहब का स्वर्गारोहण मोहन खेड़ा की पुण्य धरा पर हुआ है, मोहनखेड़ा एक तीर्थ नहीं बल्कि श्रद्धा साधना और विश्वास का महासंगम बन गया है । चल समारोह में राजेंद्र महिला मंडल की महिलाएं हाथों में माता-पिता एवं चामुंड की हाथों में प्रदर्शनी लेकर कतार से चल रही थी, राजेंद्र सूरी की तस्वीर बग्घि में थी, जगह-जगह अक्षत से उन्हें बधाया गया, गुरुदेव की पूजा का लाभ महेंद्र कुमार पारीक परिवार ने लिया । राजेंद्र महिला परिषद, बहु परिषद एवं पार्श्व महिला मंडल ने पूजा पढ़ाई , चल समारोह में त्रिस्तुतिक संघ अध्यक्ष संजय डूंगरवाल, खरतरगच्छ संघ संध्यक्ष सुरेश बांठिया, नगर परिषद अध्यक्ष ममता जैन, सचिन जैन, पारस देसरला, नंदन जैन, बाबूलाल आंचलिया, अनिल पारीक, अशोक भंडारी, सुभाष चतर, सिरेमल भंडारी, सचिन भंडारी, प्रफुल्ल मेहता, संजय सिंदुरिया, संजय जैन गोटू, अजय भंडारी, अनिल चोपड़ा सुभाष पारीक आदि शामिल थे ।