पूर्व IAS जितेंद्र कुमार का लंबी बीमारी के चलते आज सबेरे निधन हुआ
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
*लखनऊ। पूर्व IAS जितेंद्र कुमार का निधन।*लंबी बीमारी के चलते आज सबेरे निधन हुआ।
जितेंद्र कुमार 1990 बैच के आईएएस अधिकारी थे और यूपी में कई महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुख रहे थे।
आज सबेरे लखनऊ के PGI हॉस्पिटल में उनका देहांत हो गया।
जितेंद्र कुमार मिलनसार स्वभाव के अच्छे अधिकारियों में गिने जाते थे।
