ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
हरियाणा: पंचकुला में ED/CBI कोर्ट के पूर्व जज सुधीर परमार के खिलाफ सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने चार्जशीट लगाई।
चार्जशीट में दावा- जज सुधीर परमार ने बिल्डर को राहत देने के लिए 5 करोड़ रुपए की रिश्वत ली। 4 महीने में ही 8 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी खरीदी। अपने भतीजे को 12 लाख रुपए पैकेज पर बिल्डर कंपनी में जॉब दिलाई, जो बाद में 20 लाख हो गई।17 अप्रैल 2023 को हरियाणा ACB ने जज के खिलाफ रिश्वत मांगने की FIR दर्ज की थी। जज साहब फिलहाल जेल में बंद हैं।
