DCP दक्षिण निपुण ने कार्तिक पूर्णिमा मेला के दृष्टिगत थाना निगोहां क्षेत्रांतर्गत मेला स्थल, स्नान घाट व मंदिर का अहिनवार धाम का किया भ्रमण
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
लखनऊ-DCP दक्षिण निपुण अग्रवाल द्वारा आज कार्तिक पूर्णिमा मेला के दृष्टिगत थाना निगोहां क्षेत्रांतर्गत अहिनवार धाम का भ्रमण कर मेला स्थल, मंदिर, स्नान घाट आदि का निरीक्षण कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।