रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद
9452755077
नवाबगंज थाना घेराव टला, एसपी के आश्वासन पर सहमति,भारतीय किसान यूनियन ने सावित्री देवी के मामले में प्रदर्शन की घोषणा की थी
फर्रुखाबाद में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने नवाबगंज थाने का घेराव करने की घोषणा की थी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद यह घेराव टाल दिया गया। प्रशासन पिछले दो दिनों से बीकेयू प्रतिनिधियों से बातचीत का प्रयास कर रहा था।आज एसपी ने बीकेयू के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रीमती सावित्री देवी अपनी जमीन पर काबिज रहेंगी। उनके खिलाफ दर्ज वजन एक्ट के मुकदमे की जांच सीओ मोहनदाबाद करेंगे और उसे समाप्त करने का काम करेंगे। एसपी ने यह भी आश्वासन दिया कि सावित्री देवी की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने कहा कि थाना दिवस राजस्व अधिकारियों और पुलिस विभाग के लिए लाभकारी साबित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मौके पर समस्याओं के समाधान के नाम पर राजस्व विभाग को पुलिस द्वारा अवैध रूप से वसूली की जाती है। कटियार ने चेतावनी दी कि यदि यह रवैया नहीं सुधरा तो भारतीय किसान यूनियन पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेगी।अजय कटियार ने यह भी बताया कि मुजफ्फरनगर के सोरम में हुए सर्वजातीय सर्वखाप सम्मेलन में समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए 11 प्रस्ताव पारित किए गए थे। भारतीय किसान यूनियन संगठन फर्रुखाबाद इन प्रस्तावों के विषय में किसानों को बताने और कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करने के लिए गांव-गांव पर्चे छपवाकर वितरित करेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शाक्य ने पुलिस को अपना रवैया बदलने की चेतावनी दी, अन्यथा पुलिस का घेराव करने की बात कही। मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जोशी ने नवाबगंज थाना अध्यक्ष पर दुर्भावना से काम करने का आरोप लगाया और कहा कि यदि उनकी कार्यशैली नहीं बदली तो भारतीय किसान यूनियन चुप नहीं बैठेगी और थाने का घेराव करेगी।इस अवसर पर जिला संरक्षक छविनाथ शाक्य, अफरोज मंसूरी, गोपी शाक्य, जिला उपाध्यक्ष बृजेश गंगवार, कृष्ण गोपाल मिश्रा, अनुज राजपूत, अरविंद गंगवार, जिला संगठन मंत्री टिंकू यादव, राजेश गंगवार, जिला सचिव संजय यादव, कश्मीर सिंह गंगवार, शिवराम शाक्य, कन्हैया लाल, बांके लाल सहित 500 से अधिक किसान मौजूद रहे।


