हरदोई लोनार थाना पुलिस व जेबकतरों के बीच हुईं मुठभेड़ मे दो सगे भाई गिरफ्तार दोनों के पैर में लगी गोली।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई। लोनार थाना क्षेत्र में 17 नवंबर 2025 को जेबकटाई की घटना सामने आई, जिसमें वादी रमेश सिंह निवासी सैतियापुर ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने भांजे के साथ ई-रिक्शा से घर लौट रहा था। इसी दौरान रिक्शा में बैठे एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब काटकर नगदी चोरी कर ली और मोटरसाइकिल से फरार हो गया। मामले में थाना लोनार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने घटना का संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस को तत्काल कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।जांच के दौरान थाना लोनार पुलिस को सूचना मिली कि जेबकतरों की गैंग के सदस्य पुनः किसी वारदात की फिराक में क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान नेवादा रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की और मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। पीछा करने पर दोनों ने पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों के दाहिने पैर में गोली लग गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल नट और दीपक नट उर्फ दीपू, पुत्र साधू नट, निवासी निनाऊआ थाना फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) के रूप में हुई। उनके पास से कुल 29,000 रुपये नगद, दो तमंचे 315 बोर, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किए गए।
