आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झाॅसी
दिनाॅक 23 नवम्बर 2025
24,25 नवम्बर को भी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप रहेगा जारी, सभी बीएलओ/अधिकारी रहेंगे फील्ड परमतदाता सूची पुनरीक्षण में आई तेजी, समस्त उच्च अधिकारियों ने बूथों का किया निरीक्षण
बीएलओ द्वारा किया जाएगा क्षेत्र में भ्रमण, सभी मतदाता अपना प्रपत्र बीएलओ के पास कर सकते हैं जमा
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को जिलाधिकारी करेंगे सम्मानित
मतदाता द्वारा गणना प्रपत्र न देने पर मतदाता सूची से कट सकता है नाम
झांसी।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान में अब तेजी देखने को मिल रही है। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए मौजूद सुपरवाइजर, बीएलओ और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
*अब 24-25 नवम्बर को भी मतदान केन्द्रों पर विशेष कैंप रहेगा जारी*
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। पुनरीक्षण कार्य को ससमय पूर्ण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 24-25 नवंबर 2025 को भी मतदान केन्द्रों पर आयोजित होगा विशेष कैंप संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा बीएलओ के कार्यों का नियमित पर्यवेक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी मतदाता अपने गणना प्रपत्र बीएलओ के पास डिजिटाइजेशन जमा कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ और अधिकारी फील्ड पर रहकर पुनरीक्षण कार्य समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
*उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को जिलाधिकारी करेंगे सम्मानित*
अपर जिलाधिकारी ने जनपद में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ को बधाई और उनको सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन करेंगे।
*मतदाता द्वारा गणना प्रपत्र हस्ताक्षर करते हुए बीएलओ को न देने पर मतदाता सूची से कट सकता है नाम*
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कई स्थानों पर मतदाता बीएलओ को फॉर्म भरने के लिये आवश्यक जानकारी नहीं उपलब्ध करा रहे हैं, ऐसे मामलों में मतदाता सूची से नाम कटने की संभावना बन जाती है। उन्होंने अपील की कि सभी मतदाता समय से बीएलओ को गणना प्रपत्र भरकर जरूर दें।
*एडीएम की जनता से अपील*
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि
“मतदाता गणना प्रपत्र को सही-सही भरकर समय पर बीएलओ को अवश्य वापस करें, ताकि किसी पात्र नागरिक का नाम सूची से न छूटे।” उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं, जनप्रतिनिधियों, पर्यवेक्षकों एवं बीएलओ से अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग की अपील की।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।
