हरदोई हरपालपुर अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत मुकदमा हुआ दर्ज एक गिरफ्तार
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरपालपुर,हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के बूंदापुर गांव में गुरुवार की रात एक अधेड़ की संदिग्ध मौत के मामले में मृतक के भाई ने चार भाइयों के खिलाफ हमला करते हुए मारपीट कर हत्या करने की तहरीर दी थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।जानकारी के अनुसार हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बूंदापुर गांव निवासी मुरारी कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय गेंदनलाल ने बीती 21 नबंबर को कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसका छोटा भाई राजीव बृहस्पतिवार की रात चाऊंपुर गांव से आटा लेकर वापस घर जा रहा था। रास्ते में गांव का ही कल्लू उससे गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर कल्लू ने उसे लात-घूसों और डंडों से पीटा था। इस पर राजीव वहां से भागने लगा तो पीछे से आए आरोपी के भाई मनोज,रामू और अशोक ने भी उसे पकड़कर लात-घूसों और डंडों से पीट दिया। इस कारण राजीव की मौत हो गई थी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।रविवार को पुलिस ने घटना में नामजद आरोपी ने बूंदापुर गांव निवासी रामू पुत्र सूरजपाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया हैं। जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पंकज ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई हैं।शेष अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।
