हरदोई हरपालपुर अनियंत्रित ट्रैक्टर राम गंगा नदी में गिरा,बाल बाल बची दुर्घटना।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरपालपुर,हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर कल्टीवेटर जोड़ते समय अचानक अनियंत्रित होकर रामगंगा नदी में जा गिरा जिसमें ट्रैक्टर चालक बाल बाल बच गया।और किसी भी अनहोनी की बड़ी घटना टल गई।जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के उमरौली जैतपुर गांव निवासी धीरज पुत्र लाल सिंह शुक्रवार को ट्रैक्टर में कल्टीवेटर जोड़ रहे थे उसी समय ट्रैक्टर पर रखा टिफिन ब्रेक के नीचे आ जाने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रामगंगा नदी में जा गिरा।लेकिन समय रहते चालक धीरज ट्रैक्टर से नीचे कूद गया।जिससे वह बाल बाल बच गया। समाचार लिखे जाने तक विभिन्न साधनों से ट्रैक्टर को बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा था।
