चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
धान की फसल काटते दिखा अजगर ग्रामीणों ने टीम बुलाकर पकड़वाया।
मल्लावां हरदोई 3 नवंबर को क्षेत्र के गांव सुकरौला में 60 किलो वजन करीब 8 फिट का एक अजगर उस समय निकल आया जब किसान अपनी धान की फसल काट रहा था जो किसान और ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। किसान की चीख पुकार पर आसपास के किसान व ग्रामीण इकट्ठे हो गए।ग्रामीणों का कहना था कि गांव के रवि शंकर तिवारी अपने खेत पर गए थे जहां पर उनका बटाईदार अर्जुन कुशवाहा खेत काट रहा था। अचानक बटाईदार के सामने अजगर दिखाई दिया उसने शोर मचा कर बताया किसान व ग्रामीण इकट्ठा हो गया और उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग रेस्क्यू टीम को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गए। ग्रामीणों का कहना था कि वह लगभग 60 किलो वजन और 8 फीट के आसपास लंबा था। इस मौके पर विकास तिवारी छोटे शमसुद्दीन धनंजय तिवारी गौतम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।