पखांजूर : कापसी में आधार सुविधा केंद्र का शुभारंभ, क्षेत्रवासियों को मिली बड़ी राहत।
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
कापसी क्षेत्र के लोगों की एक लंबी और महत्वपूर्ण मांग पूरी हो गई है। कापसी मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से आखिरकार कापसी में आधार सुविधा केंद्र का विधिवत शुभारंभ हो गया है। इस केंद्र के शुरू होने से अब क्षेत्र की जनता को आधार कार्ड में छोटे-मोटे बदलाव या नया आधार कार्ड बनवाने के लिए पखांजूर, गोंडाहुर, या बड़गांव जैसे दूर-दराज के स्थानों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा, जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।क्षेत्रवासियों के लिए यह खुशी की खबर, अंतागढ़ विधायक विक्रम देव उसेंडी ने भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपंकर दत्ता, एवं वर्तमान मंडल अध्यक्ष अजय बाछाड़ के प्रयासों का परिणाम है, जिन्होंने कापसी में आधार सेंटर की मांग को गंभीरता से लेते हुए इसे पूरा करवाया।
आज, ग्राम पंचायत छोटेकापसी भवन में इस आधार सेंटर का उद्घाटन मंडल अध्यक्ष अजय बाछाड़, जिला उपाध्यक्ष दीपांकर दत्ता, जनपद सदस्य मनमथ मंडल के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया। इस शुभ अवसर पर कापसी सरपंच प्रेमा जुर्री, बसंत जुर्री, मंडल उपाध्यक्ष तुषार सरदार, मंडल महामंत्री बिमल साहा/अमित दास, वरिष्ठ कार्यकर्ता अरूप सरकार, स्मृति रॉय, फूलवती मंडावी, ग्राम पंचायत सचिव हरिदास बिस्वास, साथ हीं ग्रामवासी और पंचगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस नई सुविधा से कापसी क्षेत्र के हजारों लोगों को अब उनके घर के करीब ही आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।
