Type Here to Get Search Results !
BREAKING

पिहानी हरदोई। खाटू नरेश का दीवाना दंडवत करते हरदोई श्याम मंदिर दर्शन करने निकला

 चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई यूपी

 खाटू नरेश का दीवाना दंडवत करते हरदोई श्याम मंदिर दर्शन करने निकला।

पिहानी हरदोई। मंसूर नगर पिहानी निवासी 21 वर्षीय सतेंद्र कश्यप सात नवंबर को अपने माता-पिता, पत्नी और भाई के साथ दंडवत यात्रा पर खाटू श्याम मंदिर, रेलवे गंज हरदोई के लिए रवाना हुए। मंसूर नगर के प्राचीन शिव मंदिर से ढोल-नगाड़ों और श्याम भक्तों की उत्साहवर्धक टोली के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। रास्ते में स्थानीय लोग भी भक्तिमय माहौल में शामिल होकर सतेंद्र का मनोबल बढ़ा रहे हैं। यात्रा का पहला पड़ाव बिलहरी में रहा, जबकि शनिवार शाम को दंडवत यात्रा हरियावां थाना क्षेत्र के आठवां मिल उतरा तिराहा पहुंची। 

सुरक्षा की दृष्टि से कार्यवाहक थाना प्रभारी अंकुर वैरागी ने पुलिस व होमगार्डों की तैनाती कर व्यवस्था संभाली। सतेंद्र के पिता नत्थूलाल ने बताया कि सतेंद्र बचपन से ही धार्मिक प्रवृत्ति का है और पूजा-पाठ में विशेष रुचि रखता है। यह पवित्र यात्रा 10 नवंबर को संपन्न होगी।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe