Etawah News: सीपीएस ग्लोबल स्कूल में युवा कल्याण विभाग द्वारा द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवन्तनगर/इटावा: युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन कैस्त हाईवे स्थित सीपीएस ग्लोबल स्कूल में एक दिवसीय खेल कूद का आयोजन किया गया था।भाग लेने वाली अन्य वॉलीबॉल टीम में इस प्रकार हैं हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंतनगर, राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुआ, एसपीएस इंटर कॉलेज जसवंत नगर इंटर कॉलेज राय नगर आदि टीमों ने भाग लिया था।
इस खेल कूद प्रतियोगिता में आदर्श कृष्णा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला इंच्छा स्कूल के वालीबॉल प्रतियोगिता में सब जूनियर बालिका वर्ग व जूनियर बालक वर्ग की दोनों वॉलीबॉल टीमों ने सफलता प्राप्त की। आदर्श कृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की टीम नए जूनियर बालक वर्ग में चौ. सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंत नगर की टीम को सीधे दो पालियों में हराया तथा सब जूनियर बालिका वर्ग में चौ. सुघर सिंह की टीम को दोनों पालियों में मात दी आदर्श कृष्णा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक विमलेश कुमार यादव एवं प्रधानाचार्य मुनेश कुमार ने दोनों टीमों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। खेल कूद निर्णायक रेफरी टीम को विजई बनाने में कोच कुलदीप कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

