चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
कार्तिक पूर्णिमा बिरिया घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी।
मल्लावां क्षेत्र का ऐतिहासिक पांच दिन तक गंगा तट पर लगने वाला मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मालूम हो कि 50 वर्ष से ऊपर हो गये बेरिया घाट का मेला अनवरत गंगा तट पर लोगों द्वारा रावटी पंडाल लगाकर 5 दिन तक रुक कर गंगा स्नान चला आ रहा है। पहले ना तो संसाधन थे और न ही पक्की सड़कें थी लेकिन बावजूद उसके जो आस्था और श्रद्धा उस समय थी आज का नजारा उसके विपरीत देखा गया।पहले बैलगाड़ियों पैदल और उस समय की कार समझे जाने वाली साइकिल से लोग गंगा तट पर पहुंचते थे और पूरी सुविधा के साथ 5 दिन रुक कर गंगा स्नान करते थे भजन कीर्तन आदि में अपना समय व्यतीत करते थे। वर्तमान समय में राजकीय मेला घोषित होने के उपरांत शासन स्तर से भी मेले को सुचारू रूप से चलाने के लिए धन भेजा जाता है गंगा तट पर साफ सफाई पानी की व्यवस्था सुरक्षा सड़क स्वास्थ्य से संबंधित विभाग अनवरत मेला शुरू होने के पहले से लेकर मेला के बाद तक लगे रहते हैं। बावजूद उसके जहां आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ता दिखाई देता है वहीं मेले में तमाम तरीके का नशा जुआ व्यभिचार भी अछूते नहीं रहते हैं। हरदोई जनपद में लगने वाले इस मेले में शामिल होने के लिए आसपास जिलों से भी लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं। गंगा तट पर मां गंगा की आरती के लिए दो बड़े विशाल पंडाल लगाए गए थे जिनमें अनवरत पांच दिन तक गंगा का पूजन भजन व आरती होती रही। समाज का कुछ वर्ग जो सामाजिक कार्यों में लगा रहता है बिना राजनीति के वह लोग भी मेले की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपने-अपने पंडालों को लगाकर भंडारे का आयोजन कर रखा था।
महिलाओं के लिए कपड़े बदलने की भी व्यवस्था छोटे-छोटे कॉटेज बनाकर की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था जहां पुलिस प्रशासन ड्रोन वाच टावर और जल पुलिस के माध्यम से लगी हुई थी वहीं नगर पालिका मल्लावां ने भी साफ सफाई व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी। मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर संजय सिंह ने भी स्वास्थ्य कैंप लगाकर अपनी पूरी टीम के साथ निरंतर मौजूद रहे। तहसील प्रशासन से एसडीएम बिलग्राम को मेला प्रभारी बनाते हुए मेले को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी दी गई जिस पर वह खरे उतरे।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भी लगातार मेले की मॉनिटरिंग करते हुए अपने सहकर्मियों के साथ संवाद बनाए रहे। मेले के आवागमन को सुचारू रूप से चलाने के लिए थाना प्रभारी शिवाकांत पांडे खुद सड़क पर ट्रैफिक की कमान संभाले दिखाई दिए। समाचार लिखे जाने तक हर श्रद्धालु सुरक्षित अपने घर वापस पहुंच चुके है।
