विवाद की सिकायत पर पहुंची डायल 112 नं, पुलिस पर हुआ हमला गाड़ी का शीसा तोडा अभियुक्त गिरफ्तार
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावां हरदोई 22 नवंबर मल्लावां थाना अंतर्गत ग्राम नारायण मऊ में बृहस्पतिवार की शाम को दो पक्षों के विवाद में बुलाई गई 112 डायल नं पीआर वी गाड़ी के पहुंचने पर एक पक्ष डायल 112 पर कार्यरत पुलिस कर्मियों पर लाठी डंडों से हमलावर हो गए और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम नारायण मऊ में दो भाइयों मे अजीत कुमार और कुलदीप कुमार के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया जिसमें मारपीट शुरू हो गई जिस पर अजीत द्वारा 112 डायल पर सूचना दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मामले को समझने के लिए पूछताछ शुरू की इसी बीच कुलदीप के दूसरे भाई संदीप द्वारा होमगार्ड त्रिभुवन को गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। किसी तरह बीच बचाव किया गया लेकिन तब तक विपक्षियों ने फोर व्हीलर पुलिस गाड़ी का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया सिपाहियों द्वारा मल्लावां थाने में सूचना दिए जाने पर मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। मामला पुलिस के साथ मारपीट का था। इसलिए पुलिस भी रात में ही लगातार आरोपियों के पकड़ने के लिए दबिश देती रही आखिरकार आरोपी संदीप पुत्र भैया लाल निवासी नारायण मऊ को गिरफ्तार करने में सफल रही। पुलिस द्वारा आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार में आए एक आरोपी को न्यायालय में भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की।