ब्युरोचिफ:- विनोद पांडेय
जिला :- एम सी बी छत्तीसगढ़
*खड़गवां विकासखण्ड में ग्रामीण सड़कों को नई दिशा - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से विकास को मिली गति*
ग्रामीण सड़क अवसंरचना को मजबूत और टिकाऊ बनाने के उद्देश्य से खड़गवां विकासखण्ड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) एवं राज्य शासन की विकास योजनाओं के तहत कई महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन निर्माण कार्यों से दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों के निवासियों को सुगम परिवहन सुविधा प्राप्त होगी, जिससे ग्रामीण जनजीवन में व्यापक परिवर्तन आएगा।सरकार द्वारा गांव-गांव तक “सड़क, सुविधा, समृद्धि” की नीति को मूर्त रूप देने की दिशा में ये परियोजनाएं एक महत्वपूर्ण कदम हैं। नई सड़कों के निर्माण से ग्रामीण कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी, जिससे कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार एवं अन्य सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा और गति प्राप्त होगी।
*बोदेमुड़ा से गेलहाझरिया सड़क निर्माण - 2.0 किलोमीटर*
बोदेमुड़ा से गेलहाझरिया तक 2.0 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। यह मार्ग ग्रामीण जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा। सड़क निर्माण के पूर्ण होने से वर्षभर आवागमन की सुविधा सुनिश्चित होगी, जिससे किसानों को अपनी कृषि उपज बाजार तक पहुंचाने में सुविधा होगी। साथ ही स्कूली बच्चों, मरीजों एवं वरिष्ठ नागरिकों को भी आवागमन में आसानी होगी। यह मार्ग स्थानीय व्यापार एवं रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देते हुए क्षेत्र के आर्थिक ढांचे को मजबूती प्रदान करेगा।
*पीएमजीएसवाई मार्ग से बरपारा - कटकोना सड़क निर्माण - 3.0 किलोमीटर*
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बरपारा से कटकोना तक 3.0 किलोमीटर लंबी संपर्क सड़क का निर्माण स्वीकृत किया गया है। इस मार्ग के निर्माण से कटकोना, बरपारा तथा आसपास के ग्रामों की कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी। किसानों एवं श्रमिकों को बाजारों तक बेहतर पहुंच मिलेगी तथा वर्षा ऋतु में भी परिवहन निर्बाध रहेगा। यह सड़क ग्रामीण पर्यटन, सामाजिक कार्यक्रमों एवं जनसुविधाओं को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से खड़गवां विकासखण्ड में सड़क अवसंरचना को नई दिशा मिलेगी। सरकार की यह पहल न केवल भौतिक संपर्कता को सुदृढ़ करेगी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था, सामाजिक विकास और जनकल्याण की गति को भी तेज करेगी।
