चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
बिलग्राम हरदोई थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़िया जफरपुर के रहने वाले राजेंद्र ने अपने पुत्र अखिलेश की हत्या के संबंध में वांछित अभियुक्त वह जब तक गिरफ्तार नहीं हो रहा है तब तक विपक्षी रामपाल पुत्र सियाराम सियाराम पुत्र रघुनाथ सुंदर पुत्र सियाराम निवासी दुर्गा पूरवा थाना मल्लावां के अपने खेतों को जोतने बोने से रोकने के लिए उप जिलाधिकारी बिलग्राम को एक प्रार्थना पत्र दिया है।
दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार प्रार्थी राजेंद्र ने रामपाल पुत्र सियाराम पर आरोप लगाया है कि उसने उनके को कांच की फैक्ट्री में ₹15000 महीने की दर से मजदूरी के लिए 2021 में जयपुर लेकर गया था। 4 वर्ष तक मजदूरी कराने के उपरांत मजदूरी का एक भी पैसा नहीं दिया जब पैसे का तगादा किया गया तो बड़ी मुश्किल से उसने रुपए देने और हिसाब करने की बात कही और साथ में जयपुर लेकर गया। प्रार्थी ने दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि लड़के के जयपुर पहुंचने के उपरांत उसने अपने रिश्तेदारों के लोडर से कुचलकर अखिलेश की हत्या कर दी जिसका मुकदमा जयपुर संबंधित थाना क्षेत्र में लिखा गया। पुलिस भी लगातार दबिश देने के लिए दुर्गा पुरवा थाना मल्लावां आती है लेकिन मल्लावां थाना क्षेत्र के सिपाही गगन सिंह हत्यारोपी अभियुक्त को पहले से ही सूचना देकर सतर्क कर देते हैं जिससे वह गिरफ्तार नहीं हो पा रहा है।
प्रार्थी राजेंद्र ने आशंका जाहिर की है कि हतयारोपी रामपाल जब तक गिरफ्तार नहीं होता है कहीं ना कहीं फिर से हम परिजनों में से किसी की हत्या कर सकता है। अभियुक्त की तरफ से लगातार धमकी भी दी जा रही है। प्रार्थी ने उप जिलाधिकारी बिलग्राम से प्रार्थना की है कि जब तक प्रार्थी के बेटे की मजदूरी नहीं मिल जाती है और अभियुक्त गिरफ्तार होकर जेल नहीं पहुंच जाता है तब तक उनके खेतों को जोतने बोने से मना किया जाए। इस प्रकरण के संबंध में जब उप जिलाधिकारी बिलग्राम से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है और लेखपाल के द्वारा तथ्यों की जांच कराई जा रही है जैसा भी होगा उसके उपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं थाना कोतवाली इंचार्ज मल्लावां शिवाकांत पांडे ने बताया कि अभियुक्त की जैसे ही कोई सूचना मिलती है उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ित से भी आग्रह किया कि आप लोग भी नजर बनाए रखे हैं और जैसे ही कोई लोकेशन मिलती है तुरंत सूचना दें। अभियुक्त रामपाल वंचित होने के कारण पूरे परिवार को दहशत बनी हुई है की रामपाल कहीं दूसरी घटना घटित न कर दे।
