माधवगंज हरदोई थाना में तैनात दरोगा आकाश रोशवाल को एंटी करप्शन टीम ने 70 हजार रपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
चन्नदगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
माधौगंज हरदोई थाने में तैनात दरोगा आकाश रोशवाल को एंटी करप्शन टीम ने 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वही दूसरा वंचित अभियुक्त उप निरीक्षक जयप्रकाश सिरोही थाना माधवगंज इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दरोगा आकाश रोशवाल एक मुकदमे की विवेचना कर रहे थे। आरोप है कि उन्होंने उस मामले में एक व्यक्ति को बचाने और उसके पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए 70 हजार रुपए की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की।शिकायत की सत्यता जांचने के बाद टीम ने एक ट्रैप प्लान तैयार किया। तय समय पर दरोगा की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई। सोमवार को निर्धारित स्थान पर शिकायतकर्ता ने जैसे ही दरोगा को 70 हजार रुपये दिए, एंटी करप्शन टीम ने मौके पर दबिश देकर आकाश रोशवाल को रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने रिश्वत की पूरी रकम भी मौके से बरामद कर ली।
गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम आकाश रोशवाल को लेकर सीधे थाने पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की। आरोपी दरोगा के खिलाफ सांडी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन टीम के
अधिकारियों ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा घूसखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसी शिकायतों पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
इस खबर से पूरे पुलिस महकमें मे हड़कंप मच गया।

