हरदोई, बिलग्राम तहसील समाधान दिवस में सुनी गई शिकायतें समाधान का दिया गया आश्वासन।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
बिलग्राम हरदोई 15 नवंबर शासन स्तर से तहसील समाधान दिवस के आयोजन की कड़ी में तहसील बिलग्राम में एसडीएम बिलग्राम कार्यवाहक तहसीलदार यशवंत सिंह क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सीओ चकबंदी ने तहसील सभागार में बैठकर पीड़ितों की समस्याओं को सुनते हुए उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया।सुबह दस बजे से दो बजे तक चलने वाले समाधान दिवस में डेढ़ बजे तक साठ शिकायतें अई जिसमें ज्यादातर शिकायतें अवैध कब्जों को लेकर रहीं। अधिकारियों द्वारा किसानों की समस्याओं को गौर से सुना जा रहा था। उनके समाधान के लिए उन्हें संतुष्ट करते हुए संबंधित विभाग के कर्मचारियों को प्रार्थना पत्र अग्रसारित किये जा रहे थे। शिकायतकर्ता भी संतुष्ट दिखाई दिए। इसी दौरान भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियो ने चार बिंदुओं का ज्ञापन समाधान दिवस में दिया। ज्ञापन में ग्राम पुषेणा के पास प्राइमरी पाठशाला पुलिया नंबर 195/3 बंद है जिसको खुलवाने के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें दो से तीन महीने हो गए हैं लेकिन पुलिया अभी तक साफ नहीं हो पाई है। वही ग्राम पंचायत दुर्गागंज के मजरा सरोना में बिजली के तारों की जर्जर अवस्था को देखते हुए और टूटे हुए तारों से हादसा होने संबंधित तथा जानमाल के खतरे को संज्ञान में लेते हुए गांव के जर्जर विद्युत लाइन को बदलवाने के लिए बिंदु निर्धारित । तीसरे बिंदु के अनुसार ग्राम पंचायत बड़ननपुर में संपर्क मार्ग पर डामर पर कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती घूरा कूड़ा डालना जिससे यातायात बाधित होता है शिकायत की गई। वहीं चौथे बिंदु में ग्राम पंचायत बड़नपुर में ध्वस्त खड़ंजे को पुनर्निर्माण कराए जाने के लिए शिकायत की गई।
अधिकारियों ने भी आए हुए किसान यूनियन के सदस्यों को आस्वस्त किया कि जल्द से जल्द सारे बिंदुओं पर शिकायत अनुरूप कार्य कराया जाएगा। ज्ञापन देने आए हुए किसानों में शिवकुमार वाजपेई तहसील अध्यक्ष बेचेलाल कुशवाहा ब्लॉक उपाध्यक्ष रामसेवक बलराम अर्जुन सिंह विश्राम सिंह कुशवाहा महामंत्री अशोक कुमार आदि रहे।

