Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हरदोई: महर्षि शांडिल्य जयंती पर दो दिवसीय मेला व जवाबी कीर्तन का आयोजन

 चन्दगीराम मिश्रा

हरदोई यूपी


महर्षि शांडिल्य जयंती पर दो दिवसीय मेला व जवाबी कीर्तन का आयोजन।

संडीला तहसील में स्थित छोटी अयोध्या धाम में संस्थापक महर्षि शांडिल्य ऋषि की वर्षगांठ के अवसर पर दो दिवसीय भव्य मेला एवं जवाबी कीर्तन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दूर-दूर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। 7 नवंबर को हुए जवाबी कीर्तन मुकाबले में कानपुर के सचदेवा शरारती और बाराबंकी की ज्योति कमल के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला।जिसमें ज्योति कमल विजेता घोषित हुईं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिश्रिख  लोकसभा  की पूर्व सांसद डा,अंजू बाला रहीं।  पूर्व विधायक सतीश वर्मा,पूर्व चेयरमैन शैलेश अग्निहोत्री गुड्डे भैया  समाज सेवी एवं भाजपा नेता अजय कुमार सिंह आदित्य ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।अजय कुमार बागी ने पूर्व सांसद अंजू बाला का पुष्प वर्षा,पगड़ी व फूलमाला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।मेले के दौरान भक्तिमय वातावरण,सांस्कृतिक प्रस्तुतियां,और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन संडीला की धार्मिक परंपरा और आस्था का अद्भुत संगम साबित हुआ।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe