Type Here to Get Search Results !
BREAKING

छुरिया: प्रधानमंत्री आवास से धनराज के चेहरे मे आई मुस्कान : संजय सिन्हा

 प्रधानमंत्री आवास से धनराज के चेहरे मे आई मुस्कान : संजय सिन्हा

************************

छुरिया : छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत टीपानगढ़ के आश्रित ग्राम पंचायत छुरियाडोंगरी में शासन के निर्देशानुसार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया । इसी तारतम्य में छुरिया जनपद पंचायत के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा व भारतीय जनता पार्टी खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ट नेता एम. डी. ठाकुर,जनपद उपाध्यक्ष प्रशांत ठाकुर,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बीरम बाई मंडावी,स्वाति मंडावी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । उपस्थित अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी के घर गौरी गणेश की पूजा अर्चना कर गृह प्रवेश लाभार्थी को कराया गया । इस अवसर पर डोमेन पटेल महामंत्री मंडल गैंदाटोला, राजेश्वर ध्रुवे प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति छुरिया,नैनसिंह पटेल,संतराम कोर्राम पूर्व सरपंच,देव कुमार साहू, नीलकंठ मंडावी,लक्ष्मण यादव,रूपेश चंद्रवंशी सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या उपस्थित रहे।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe