गंगा में डूबने से घाट के पंडा की मौत, परिवार में कोहराम
फर्रुखाबाद। शुक्रवार सुबह गंगा स्नान के दौरान घाट के पंडा राधेश्याम शर्मा (75) पुत्र स्व. मिठ्ठू लाल निवासी अमेठी जाजिद की डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वे रोजाना की तरह सुबह छह बजे घर से निकले थे। कुछ देर बाद सूचना मिली कि वे गंगा में डूब गए।करीब 10 किलोमीटर दूर उनका शव बरामद किया गया। मृतक के एकमात्र पुत्र निर्दोष उर्फ रिंकू शर्मा ने भावुक होकर पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। राधेश्याम शर्मा की दो विवाहित बेटियां मिथलेश और सपना हैं। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है, पुलिस जांच में जुटी है।
मामला कादरी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांचाल घाट गंगा जी का है
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता फर्रुखाबाद
