अज्ञात कार्णो के चलते युवक ने बालामऊ से कानपुर जाने वाली ट्रेन के नीचे खुदकुशी की।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावा हरदोई अज्ञात कार्णो के चलते युवक ने बालामऊ से कानपुर चलने वाली पैसेंजर रेल गाडी के नीचे जाकर खुदकुशी कर ली घटना की सूचना जैसे ही लोगो को मिली मौके पर जमावड़ा लग गया। वही पुलिस को मिली सूचना पर शव को पंचायत नामा कर पीएम के लिए रवाना किया गया।मिली जानकारी के अनुसार इम्तियाज अहमद अंसारी पुत्र मुमताज अहमद अंसारी उम्र 40 वर्ष निवासी मोहल्ला मिर्जापुर कस्बा व थाना मल्लावां ने दिनांक 14 नवंबर 2025 समय लगभग 7:30 बजे किन्ही कार्णो से घर से निकलकर मंहमद पुर चुंगी नंबर दो रेलवे क्रॉस के पास पहुंचा उस समय बालामऊ से कानपुर जाने वाली पैसेंजर गाड़ी निकल रही थी जिसके नीचे दब कर खुदकुशी कर ली गाड़ी निकलने के बाद आस पड़ोस के लोगों ने देखा कि कोई ब्यक्ति गाड़ी से कट गया है सर धड से अलग हो चुका था। जैसे ही उसकी पहचान की गई।
मृतक का नाम इम्तियाज के रूप में पहचान हुई वहीं परिजनों को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया पुलिस ने रेलवे विभाग को सूचना देकर शव का पंचायत नामा करवा कर पीएम के लिए भेज दिया।
खुदकुशी करने का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
