Etawah News: इटावा में शॉर्ट फ़िल्म ‘ज़िंदा हूँ मैं’ शूट हुई फिल्म का पोस्टर जल्द होगा जारी
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
इटावा: भावनाओं और संवेदनाओं से भरपूर कहानी पर आधारित शॉर्ट फिल्म ‘ज़िंदा हूँ मैं’ का आकर्षक पोस्टर जारी कर दिया गया है। G S मीडिया एंड फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बनी यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है।फिल्म का निर्देशन एस. एस. राजा ने किया है, जबकि गीत और संगीत आरजू खान व नितिन प्रकाश बादल ने दिया है। पोस्टर में कलाकारों की गहरी भावनात्मक अभिव्यक्ति फिल्म की कहानी की गंभीरता और दर्द को दर्शाती है।फिल्म की शूटिंग इटावा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों—सुमेर सिंह किला और होटल सफारी —में की गई है। स्थानीय लोकेशन्स को फिल्म में जिस तरह से दिखाया गया है, उससे इटावा की ऐतिहासिक और प्राकृतिक सुंदरता पर्दे पर निखरकर सामने आएगी।फिल्म में गौरव पोरवाल, आकांक्षा राजपूत, अनुष्का सिंह, प्रताप सिंह भदौरिया, संदीप यादव, कैमरा वर्क अर्पित दीक्षित ने संभाला है
निर्देशक एस. एस. राजा सहित कई कलाकार नज़र आएंगे। फिल्म के निर्माता प्रताप सिंह भदौरिया, पंकज गुप्ता और धरवेंद्र सिंह हैं।
निर्माताओं के अनुसार ‘ज़िंदा हूँ मैं’ एक ऐसी संवेदनशील कहानी है जो समाज के कई दर्दनाक पहलुओं को उजागर करती है और दर्शकों के दिलों को छूने का सामर्थ्य रखती है। जल्द ही यह शॉर्ट फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी।


