*रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात*
*संविधान दिवस: डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का भावपूर्ण स्मरण*
*गांधीनगर, 26 नवंबर :* मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर भारत के संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।मुख्यमंत्री ने गांधीनगर के सेंट्रल विस्टा गार्डन में स्थित बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को भावांजलि देकर बाबासाहेब आंबेडकर की भाव-वंदना की।
इस अवसर पर गांधीनगर की महापौर श्रीमती मीराबेन पटेल, विधायक श्रीमती रीटाबेन पटेल, शहर भाजपा अध्यक्ष श्री आशिष दवे, गांधीनगर महानगरपालिका तथा जिला प्रशासन के अधिकारी और नगरजन उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से 2015 से हर वर्ष 26 नवंबर को देशभर में संविधान दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू हुई है। इस दिन संविधान की प्रस्तावना का पठन भी किया जाता है।
