*रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात*
*स्वदेशी से स्वाभिमान तक : गरवी गुर्जरी के माध्यम से गुजरात के हस्त कलाकार ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान को दे रहे हैं वेग*
*‘गरवी गुर्जरी’ के सहयोग से गांधीनगर की रिद्धिबेन चावडा ने कलमकारी को आधुनिक जीवनशैली के साथ जोड़कर स्वदेशी वस्तुओं को दिया प्रोत्साहन, कपड़ों के अलावा होम डेकोर तथा लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स पर भी रंग उतारे*
*प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान को वेग देने में गुजरात सरकार की गरवी गुर्जरी का महत्वपूर्ण योगदान*
*गांधीनगर, 26 नवंबर :* प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘हर घर स्वदेशी’ तथा ‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान को गुजरात राज्य सुदृढ़ समर्थन प्रदान कर रहा है। विशेषकर हस्तकला क्षेत्र में कारीगरों को प्रोत्साहन देकर राज्य ने स्वदेशी अभियान को नई दिशा दी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार ‘आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण के साथ स्वदेशी कारीगरी तथा परंपरागत हस्तकला को आधुनिक बाजार में नई पहचान दे रही है। इस प्रयास में गुजरात सरकार की संस्था ‘गरवी गुर्जरी’ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। गरवी गुर्जरी के मार्गदर्शन तथा प्रोत्साहन से गुजरात के कारीगरों के लिए नए आयाम खुले हैं, जिसमें गांधीनगर की कलमकारी कलाकार रिद्धिबेन चावडा की यात्रा उल्लेखनीय है।*कलमकारी को नई पहचान दिलाने के रिद्धि चावडा के प्रयास में गरवी गुर्जरी का साथ*
वर्ष 2019 में जब रिद्धिबेन ने पहली बार हाथ में पेंटिंग ब्रश उठाया, तब उन्होंने ऐसा सोचा भी नहीं होगा कि उनकी परंपरागत कला को नई पहचान मिलेगी और वह कला अन्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी लेकर आएगी। रिद्धिबेन सुंदर कलमकारी (कपड़ों पर विभिन्न चित्रकारी करने की कला) करके भारतीय लोक परंपरा से प्रेरित सुंदर चित्र बनाती हैं। शुरुआती वर्षों में उन्होंने उत्कृष्ट कारीगरी कर हैंड-पेंटेड कलमकारी साड़ी, दुपट्टे तथा कुशन बनाए थे, जो पौराणिक कथाओं, प्रकृति एवं विभिन्न भावों को प्रतिबिंबित करते थे। रिद्धिबेन ने कहा, “कलमकारी सुंदर कार्य है, परंतु यह समय लेने वाली कला है और खर्चीली भी है। मैं कलमकारी को लोगों के लिए सुलभ बनाना चाहती थी और इस दौरान मेरा परिचय गरवी गुर्जरी से हुआ तथा वहाँ से मेरी कला की यात्रा प्रारंभ हुई।”
*गरवी गुर्जरी ने मेरी कलमकारी को नई दिशा दी : रिद्धि चावडा*
रिद्धिबेन ने जब कस्टमाइज्ड ऑर्डर लेने शुरू किए, उस दौरान उनका परिचय गरवी गुर्जरी से हुआ, जो परंपरागत कारीगरों को प्रोत्साहन देने वाला प्रसिद्ध मंच है। रिद्धिबेन ने गरवी गुर्जरी के सहयोग एवं मार्गदर्शन के माध्यम से परंपरागत कलमकारी कला को रोजमर्रा के उपयोगी उत्पादों में रूपांतरित कर स्वदेशी कला को घर-घर पहुँचाने का प्रयास किया। उन्होंने परंपरागत कपड़ों तक सीमित न रहते हुए आधुनिक होम डेकोर तथा लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स पर भी रंग उतारे। उनके द्वारा गरवी गुर्जरी के सहयोग से तैयार की गई कैंडल, ट्रे, कोस्टर जैसी होम एक्सेसरीज व अन्य सुशोभन की वस्तुएँ लोकप्रिय बनी हैं। रिद्धिबेन का यह प्रयास प्रधानमंत्री के ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान के उद्देश्य से सुसंगत है, जो घर-घर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर बल देता है।
*20 से अधिक महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर महिला सशक्तिकरण का उदारण प्रस्तुत किया*
गरवी गुर्जरी के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के लिए दिवाली गिफ्ट ऑर्डर मिलने के बाद रिद्धि चावडा ने अपने वर्कशॉप में 20 से अधिक महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर महिला सशक्तिकरण का उत्तर उदाहरण प्रस्तुत किया है। रिद्धिबेन ने कहा, “गुजरात सरकार की गरवी गुर्जरी संस्था के सहयोग से हमें अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुँचने का अवसर मिला है। हमारा ध्येय इस हस्तकला के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना तथा सृजनात्मकता को विस्तृत करना है।”
*स्वदेशी अभियान से आत्मनिर्भरता की ओर दृढ़ता से आगे बढ़ता गुजरात*
राज्य के हस्तकला एवं हथकरघा कारीगरी की समग्र देश व विश्व में विशिष्ट पहचान स्थापित करने, उसे बनाए रखने तथा उसके विकास के मुख्य उद्देश्य के साथ कार्यरत गुजरात राज्य हथकरघा एवं हस्तकला विकास निगम (जीएसएचएचडीसी) गुजरात की इस परंपरागत वेल को निरंतर सींच रहा है। जीएसएचएचडीसी के गरवी-गुर्जरी एम्पोरियम के माध्यम से राज्य में ग्रामीण स्तरीय परंपरागत कला-कारीगरी के व्यवसाय से तेजी से प्रगति कर रहे हैं। गरवी-गुर्जरी हथकरघा-हस्तकला की श्रेष्ठ कृतियों का सृजन करने वाले सुदूरवर्ती-दूरदराजी गाँवों के हजारों कारीगरों के कला-कौशल तथा परिश्रम को लोगों तक पहुँचाता है और उनके उत्पादों के विक्रय में वृद्धि करने के निरंतर प्रयास करता है। गरवी गुर्जरी वह मंच है, जो कारीगरों को वित्तीय सहायता, डिजाइन मार्गदर्शन तथा मार्केट लिंकेज प्रदान करके ‘स्वदेशी से स्वाभिमान’ तक की यात्रा सुनिश्चित करता है।
