Type Here to Get Search Results !
BREAKING

झांसी: परम्परागत कारीगरों एवं शिल्पियों, आई०टी०आई०, पालीटेक्निक संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवाओं को मिलेगी प्राथमिकता

 झांसी दिनांक 05 नवम्बर 2025


मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर


ऋण हेतु आनलाइन आवेदन WWW.npkvib.gov.in  पर करें 30 नवम्बर तक* 


परम्परागत कारीगरों एवं शिल्पियों, आई०टी०आई०, पालीटेक्निक संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवाओं को मिलेगी प्राथमिकता*

झांसी।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम किशोर गुप्ता ने अवगत कराया है कि जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, झाँसी के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित की जा रही है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के उद्यमियों को वित्तीय वर्ष-2025-26 में बैंकों से वित्तपोषित कराकर उद्योग स्थापित कराने हेतु जनपद-झॉसी को इकाई संख्या-12 पूँजीनिवेश 60 लाख रुपए एवं 240 व्यक्तियों को रोजगार का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इस योजना में अधिकतम 10 लाख रुपए तक का ऋण बैंकों से दिलाने का प्राविधान है। 

      उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग हेतु उद्यमियों को 10 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग-अनु०जाति, अनु०जनजाति, पिछडी जाति, महिलायें, विकलांग, अल्पसंख्यक एवं भूतपूर्व सैनिक को कुल प्रोजेक्ट लागत का 05 प्रतिशत अंशदान स्वयं बैंक में जमा करना अनिवार्य है, जिसमें सामान्य वर्ग के उद्यमियों को 04 प्रतिशत बैंक ब्याज वहन करना होगा, शेष ब्याज बैंक के पूँजीगत (टर्मलोन) पर विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। आरक्षित वर्ग के उद्यमियों के पक्ष में बैंक को विभाग द्वारा पूंजीगत मद (टर्मलोन) पर सम्पूर्ण ब्याज दिये जाने का प्राविधान है। ऋण की कार्यशील पूंजीमद की धनराशि पर बैंक की ब्याज उद्यमी को वहन करना होगा।

        उन्होंने बताया कि उक्त योजना के अन्तर्गत इच्छुक उद्यमी जिनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष तक है। विभाग की बेवसाइड आई०डी०-WWW.npkvib.gov.in पर ऑनलाइन ऋण आवेदन पत्र पूर्ण कराते हुए सम्बन्धित अभिलेखों के साथ दिनांक-30 नवम्बर 2025 तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं। परम्परागत कारीगरों एवं शिल्पियों, आई०टी०आई०, पालीटेक्निक संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार नवयुवकों को प्राथमिकता दी जायेगी। विस्तृत जानकारी के लिये मो० सं० 7408410797 पर या जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, ईलाइट सिनेमा के पीछे, सिविल लाइन झाँसी से कार्यालय दिवस में सम्पर्क कुरके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


आनन्द बॉबी चावला झांसी



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe