*लोकेशन - पाकुड़,झारखंड*
*रिपोर्ट - सुजीत कुमार*
*स्लग* - पाकुड़ में सामूहिक दुष्कर्म मामले में साथ अभियुक्त गिरफ्तार
*एंकर* - पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने इस घटना में शामिल कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसपी निधि द्विवेदी ने अपने कार्यालय कक्ष में दी।एसपी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के मलीपाड़ा के पास स्थित एक आम बगान में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। सूचना मिलने के बाद टाइगर मोबाइल के जवान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से एक अभियुक्त को पकड़ा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम ने अनुसंधान शुरू किया और दुष्कर्म की घटना में शामिल कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मालीपाड़ा गांव के बाबूधन हांसदा, गेनू हांसदा, रामभीट्ठा मरांडी, फ्रांसिस हांसदा, कालिदास सोरेन, गड़ा माझी और बाबूजी हेंब्रम शामिल हैं।
पकड़े गए सभी अभियुक्तों ने दुष्कर्म की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से पीड़िता का छीना गया मोबाइल और एटीएम कार्ड भी बरामद कर लिया है। सभी सातों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
