Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

अरवल्ली गुजरात: गुजरात विश्वकोश ट्रस्ट के 40 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मनाया जाएगा विश्वसंस्कृति पर्व महोत्सव

 *रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात*


 *गुजरात विश्वकोश ट्रस्ट के 40 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मनाया जाएगा विश्वसंस्कृति पर्व महोत्सव*


*30 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलने वाला सात दिवसीय महोत्सव भाषा, साहित्य, संस्कृति और को कला का संगम बनाएगा*


*सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री अमोल पालेकर, सुप्रसिद्ध लेखक श्री अशोक वाजपेई, प्रसिद्ध पटकथा लेखक श्री अभिजात जोशी एवं गायक श्री अमर भट्ट की विशेष उपस्थिति में विभिन्न साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे*


*विश्वकोश के प्रमुख श्री कुमारपाल देसाई एवं ट्रस्टी श्री पी.के. लहेरी ने प्रेस वार्ता को संबोधित कर विश्व सांस्कृतिक महोत्सव के बारे में जानकारी दी*


*चीनूभाई आर. महोत्सव के दौरान लोकभारती विश्वविद्यालय के चांसलर श्री अरुण दवे। शाह जीवन शिल्पी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा*

 गुजरात विश्वकोश ट्रस्ट पिछले 40 वर्षों से गुजराती भाषा, साहित्य और संस्कृति के प्रचार-प्रसार और गुजरात की पहचान को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने एक कार्यक्रम में नर्मदा को यह कहकर सम्मानित किया था कि जिस प्रकार नर्मदा गुजरात की जीवनधारा है, उसी प्रकार गुजरात विश्वकोश राज्य का सांस्कृतिक सूत्र है।


विश्वकोश के प्रमुख एवं पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित लेखक श्री कुमारपाल देसाई ने 'विश्वसंस्कृतपारिव' महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विश्वकोश के 40 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक 'विश्वसंस्कृतपारिव' महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें भाषा, साहित्य, संस्कृति और कला से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

फेस्टिवल के बारे में अधिक जानकारी देते हुए श्री देसाई ने कहा कि फेस्टिवल में प्रसिद्ध हिंदी और मराठी फिल्म अभिनेता श्री अमोल पालेकर, वरिष्ठ लेखक श्री अशोक वाजपेयी, प्रसिद्ध पटकथा लेखक अभिजात जोशी, संगीतकार श्री अमर भट्ट और हिमाली व्यास नायक, प्रथम पुरस्कार विजेता रेडियो वृत्तचित्र निर्माता मकरंद वायकर, लेखक-निर्देशक कमल जोशी शामिल होंगे। आदि की विशेष उपस्थिति में विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव के अंतर्गत श्री चीनूभाई आर. शाह जीवन शिल्पी पुरस्कार लोकभारती विश्वविद्यालय, सनोसरा के चांसलर श्री अरुण दवे को प्रदान किया जाएगा। विश्वकोश के बारे में जानकारी देते हुए श्री कुमारपाल भाई ने बताया कि गुजरात विश्वकोश के अलावा बाल विश्वकोश, बृहद नाट्यकोश, चिकित्सा विज्ञान विश्वकोश, नारी कोष, ग्रंथालय विज्ञान कोष भी इसी संस्था द्वारा तैयार किये गये हैं। 180 से अधिक विषयों पर 24,000 से अधिक ग्रंथों वाला एक विश्वकोश भी आज ऑनलाइन उपलब्ध है। इसे अब तक चार करोड़ अस्सी लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हर महीने दुनिया भर से डेढ़ लाख से ज्यादा गुजराती भाषी इसका इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वकोश द्वारा साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाता है। पूर्व मुख्य सचिव एवं गुजरात इनसाइक्लोपीडिया ट्रस्टी श्री पी.के. पत्रकारों से बातचीत में लहेरी ने कहा कि गुजरात इनसाइक्लोपीडिया ट्रस्ट एक संस्था है जो गुजराती भाषा का गौरव बढ़ाने के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि यह संस्था भाषा के अलावा ज्ञान का प्रकाश फैलाने का भी बड़ा काम कर रही है।

इस अवसर पर श्री लाहेरी ने विश्वकोश में श्री धीरूभाई ठाकर के योगदान को याद किया और मातृभाषा गुजराती को लेकर सरकार और साहित्यिक संस्थानों के प्रयासों के बारे में बताया और दुनिया के हर कोने में रहने वाले गुजरातियों को गुजराती भाषा में ज्ञान प्रदान करने के लिए गुजरात विश्वकोश ट्रस्ट की विभिन्न गतिविधियों की भी सराहना की।


यहां यह उल्लेखनीय है कि विसनगर कर्मयोगी श्री चंद्रचंदभाई पटेल की भावना, श्री धीरूभाई ठाकर और कुमारपाल देसाई की प्रेरणा और पुरुषार्थ, पी.के. लाहेरी, दाउदभाई घांची, नितिन शुक्ला, प्रकाश भगवती, प्रीति शाह जैसे ट्रस्टियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि विश्वकोश आज गुजरात की अग्रणी सांस्कृतिक संस्था है।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe