हरदोई कोतवाली देहात मे दो दिन पूर्व छीने गए मोबाइल और घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व ई रिक्शा बुक कर ले जाते समय रिक्शा चालक द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर नगदी और मोबाइल छीनने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। जानकारी केअनुसार 26 नवंबर को सुजीत कुमार सिंह पुत्र स्व० संजय सिंह निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना लोनार जनपद हरदोई द्वारा थाना कोतवाली देहात पर तहरीर दी गयी कि वह पिहानी चुंगी से एक ई-रिक्शा बुक कर के अपनी ससुराल ग्राम अरुआ थाना हरियावां जा रहे थे कि ई-रिक्शा चालक ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ग्राम बरगावां के निकट उससे उनका मोबाइल फोन व 3400 रुपये छीन लिये गये।वादी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।
कोतवाली देहात के उपनिरीक्षक अजय चौधरी और पुलिस बल द्वारा उपरोक्त अभियोग से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. बड़े भैय्या पुत्र कामता प्रसाद 2. मुकेश पुत्र राजाराम निवासीगण ग्राम नन्हे थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई को एक अदद मोबाइल फोन व 3400/- रुपये नगदी सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

