भांजी की शादी में शामिल होने आए युवक की ट्रेन द्वारा टक्कर लगने से हालत गंभीर
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता टाइम टीवी न्यूज़ 24 फर्रुखाबाद
जिला फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ के गांव महरूपुर सहजू के निवासी मिलन सिंह की पुत्री अनुपम रिश्ते में भांजी है की शादी में शामिल होने आया युवक मनोज पुत्र नन्हेंलाल जिला शाहजहांपुर थाना अल्लाहगंज निवासी साहिबगंज यह सुबह अनुपम की विदा होने के बाद परिजन आराध्या गेस्ट हाउस से सारा सामान लेकर घर चले गए मनोज कुमार उस गेस्ट हाउस से निकलकर सामने ही क्रॉसिंग नगला पजाबा याकूतगंज से पहले के पास कैसे पहुंच गए यह अभी तक जानकारी में नहीं है सामने से आ रही ट्रेन ने इंजन का किनारा लगने से ट्रेन की चपेट में आ गए इनके सर में हाथ में पैर में गंभीर चोटें आई जानकारी होने पर मिलन सिंह के लड़के राहुल ने प्राइवेट वाहन द्वारा राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां इनका उपचार चल रहा है हालत गंभीर है वहीं पर आर पी एफ के सिपाही महिपाल ने भी परिजनों से जानकारी ली व आला अधिकारियों को सूचित किया यह घटना लगभग 12 से 1:00 बजे के बीच की है।